जम्मू-कश्मीर : बिहार और मणिपुर के सपूतों को अंतिम विदाई! बीएसएफ महानिदेशक ने दी श्रद्धांजलि

15 May 2025 17:19:17
 
BSF Director General
 (Image Source : Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
बीएसएफ के महानिदेशक (BSF Director General) दलजीत सिंह चौधरी ने गुरुवार को जम्मू के पलौरा कैंप स्थित अमर प्रहरी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह श्रद्धांजलि बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज और कांस्टेबल दीपक चिंगाखम को दी गई, जिन्होंने पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में शहादत दी थी। यह घटना ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आरएस पुरा सेक्टर में हुई थी।
 
राजकीय सम्मान के साथ विदाई
सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से थे। उनका अंतिम संस्कार 12 मई को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया। वहीं, 23 वर्षीय कांस्टेबल दीपक चिंगाखम मणिपुर के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को इम्फाल में राज्य सम्मान के साथ हुआ। परिजनों और स्थानीय लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
 
आतंकी हमले के जवाब में चला ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी) के जवाब में चलाया गया था। भारतीय सेनाओं ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों का सफाया किया गया। पाकिस्तान ने इसके बाद सीमा पार गोलाबारी और ड्रोन हमलों के जरिए जवाब दिया, जिस पर भारत ने 11 पाकिस्तानी एयरबेस पर रडार, संचार केंद्रों और हवाई पट्टियों को निशाना बनाते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा की गई।
Powered By Sangraha 9.0