इंदौर स्थित फर्जी कॉल सेंटर से साइबर ठगी का पर्दाफाश, 200 से अधिक लोग बने शिकार

    14-May-2025
Total Views |
 
Cyber ​​fraud
 (Image Source : Internet)
नागपुर:
नागपुर साइबर पुलिस ने इंदौर, मध्यप्रदेश में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए देशभर में फैली एक बड़े ऑनलाइन निवेश घोटाले का भंडाफोड़ किया है। इस ठगी का शिकार हुए 200 से अधिक लोगों में नागपुर निवासी सुनील डोंगरे भी शामिल हैं, जिनसे ₹63.17 लाख की धोखाधड़ी की गई। आरोपियों ने खुद को एक एल्गो ट्रेडिंग कंपनी के प्रतिनिधि बताकर पीड़ित को पहले ₹1 लाख निवेश करने के लिए राजी किया। फर्जी दस्तावेज, जैसे कि नकली सेबी प्रमाणपत्र और समझौता पत्र दिखाकर उनका भरोसा जीता गया।
 
फर्जी दस्तावेज और कमीशन का झांसा देकर करोड़ों की ठगी
आरोपियों—अभिषेक और रिया—ने सुनील डोंगरे को 12 ट्रेड कराने और 24.75% कमीशन का लालच देकर कई खातों में ₹12.43 लाख ट्रांसफर करवाए। बाद में सीजीएसटी के नाम पर और ₹4.83 लाख की मांग की गई, जिसे डोंगरे ने शुबम सेंगर नामक व्यक्ति के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा। जब पैसे वापस नहीं मिले, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पुलिस जांच में पता चला है कि यह कॉल सेंटर पूरे देश में सैकड़ों लोगों को इसी तरह का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है।