आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज! 20 जून को होगी रिलीज

14 May 2025 14:33:51
- सबका अपना-अपना नॉर्मल

Aamir Khan(Image Source : Internet) 
मुंबई।
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिल छू लेने वाली कहानी लेकर लौट रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। यह फिल्म 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की आध्यात्मिक अगली कड़ी मानी जा रही है। फिल्म का टैगलाइन “सबका अपना-अपना नॉर्मल” समाज में स्वीकृति और समावेशन का संदेश देती है।
 
भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी
ट्रेलर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो बौद्धिक रूप से अक्षम बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं। यह फिल्म हल्के-फुल्के हास्य के साथ एक बेहद भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानी पेश करती है, जो दिल को छू जाती है। फिल्म में प्यार, हंसी, संघर्ष और उम्मीद का खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलता है। आमिर खान प्रोडक्शंस इस फिल्म के माध्यम से 10 नए कलाकारों को लॉन्च कर रहा है, जिनमें आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर आदि शामिल हैं।
 
प्रतिभावान टीम के साथ बनी फैमिली एंटरटेनर
फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूज़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। संगीत दिया है शंकर-एहसान-लॉय ने और गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। पटकथा दिव्या निधि शर्मा ने लिखी है। यह फिल्म एक संपूर्ण फैमिली एंटरटेनर होने जा रही है, जिसे दर्शक 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे।
Powered By Sangraha 9.0