13 मई को पूर्व और उत्तर नागपुर में 12 घंटे जलापूर्ति बंद

12 May 2025 22:36:56
 
Water supply
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
पूर्व और उत्तर नागपुर के नागरिकों को 13 मई को 12 घंटे की जलापूर्ति ठप (Water supply stopped) का सामना करना पड़ेगा। जल विभाग ने यह अस्थायी बंद के-1300 मिमी मेन फीडर पाइपलाइन की मरम्मत और स्मार्ट सिटी फीडर लाइन की 700 मिमी वॉल्व की जगह नई वॉल्व लगाने के कारण घोषित किया है। यह कार्य दीप्ति सिग्नल के पास किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जलापूर्ति तंत्र को दीर्घकालिक रूप से मजबूत बनाना है।
 
इन क्षेत्रों में रहेगी पानी की कटौती
इस कार्य के कारण मंगलवार को शहर की 19 जल टंकियों से जल आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे कई बस्तियों में जल संकट गहराने की आशंका है। प्रभावित क्षेत्रों में भरतवाड़ी, कलमना, सुभान नगर, मिनीमाता नगर, भांडेवाड़ी, लकड़गंज 1 व 2, बाबुलवन, पारडी 1 व 2, शांति नगर, वंजारी नगर, नंदनवन व नंदनवन 1-2, ताजबाग, खरबी, सक्करदरा और वाठोड़ा शामिल हैं।
 
नागरिकों से पानी संग्रह करने की अपील
नगर निकाय ने नागरिकों से अपील की है कि वे अग्रिम रूप से पर्याप्त जल संग्रह कर लें और पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें। कुछ क्षेत्रों में टैंकर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं, लेकिन बढ़ती मांग के चलते जलापूर्ति सीमित रह सकती है। हालांकि, विभाग का कहना है कि यह मरम्मत भविष्य में अधिक भरोसेमंद और कुशल जल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
Powered By Sangraha 9.0