सरागांव सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत! मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता

    12-May-2025
Total Views |
 
Saragaon road accident
 (Image Source : Internet)
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सरागांव (Saragaon) में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए 13 लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इस हादसे में घायल 14 लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के उचित इलाज के निर्देश दे दिए गए हैं और सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
 
हादसे की जांच के आदेश, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस दुर्घटना को "दुखद" बताया और शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे की गहराई से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, "जो भी इस हादसे के लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।"
 
भूपेश बघेल ने बढ़ती दुर्घटनाओं पर जताई चिंता
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार को मिलाकर कुल 23 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो चुकी है। उन्होंने सरकार से अपील की कि केवल मुआवजा देने तक सीमित न रहकर सड़क हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।