‘स्पाइडरमैन’ चोर गिरफ्तार, 100 से अधिक घरफोड़ियों में था शामिल

    12-May-2025
Total Views |
 
thief
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
विदर्भ क्षेत्र में ‘स्पाइडरमैन’ के नाम से कुख्यात चोर राम उर्फ स्पाइडरमैन दिनेश मडावी (35) को नागपुर जिले के कोंढाली के पास उसके पैतृक गांव सालई से गिरफ्तार किया गया। वह 100 से अधिक घरफोड़ियों में शामिल था और घरों में सेंध लगाने का माहिर अपराधी माना जाता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी का माल बरामद किया, जिसमें 45 ग्राम सोने के गहने, 475 ग्राम चांदी के आभूषण और एक मोपेड शामिल है। जब्त सामान की कुल कीमत 5.12 लाख रुपए आंकी गई है, जिसमें केवल आभूषणों की कीमत 3.85 लाख रुपए है।
 
सहयोगी के साथ मिलकर करता था वारदात
पूछताछ में राम मडावी ने बेनोदा थाना क्षेत्र के दो, वरोड़ और शेंदुरजना घाट थानों में दर्ज एक-एक मामले को स्वीकार किया है। उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी श्रवण कालमारे के साथ मिलकर अलोदा, लोणी, लिंगा और पीपल गढ़ गांवों में चोरी की घटनाएं कीं और चुराए गए गहनों को नागपुर जिले के डाभा गांव के एक सुनार को बेच दिया। बीते साल फरवरी में भी उसे गिरफ्तार किया गया था, तब उसने पांच चोरी के मामलों को कबूल किया था। हाल ही में 30 अप्रैल को उसने अलोदा गांव में विमलाबाई कोडकसर के घर से 34 ग्राम सोने के गहने और 35,000 रुपए नकद चुराए थे। पुलिस ने उसे उसके जीजा के घर से गिरफ्तार किया।