बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज़ को अंतिम विदाई! राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

    12-May-2025
Total Views |
 
Mohammad Imtiaz
 (Image Source : Internet)
सारण।
बिहार के सारण जिले के नारायणपुर गांव निवासी बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज़ (Mohammad Imtiaz) का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में 10 मई को ड्यूटी के दौरान वे शहीद हो गए थे। इस मौके पर गांव में मातम का माहौल रहा, जहां स्थानीय लोग और अधिकारियों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
 
तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा, "बिहार के सपूत मोहम्मद इम्तेयाज़ को श्रद्धांजलि दी गई। वे देश की सुरक्षा में शहीद हुए हैं। मैंने उनके पुत्र से भी भेंट की है और कल उनके पूरे परिवार से मिलूंगा।" मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "देश शहीद मोहम्मद इम्तेयाज़ जी के बलिदान को सदैव याद रखेगा। मैं इस दुखद घटना से अत्यंत व्यथित हूं।"
 
परिवार को मिलेगा राज्य सरकार से सहायता अनुदान
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शहीद मोहम्मद इम्तेयाज़ के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमानित मानद राशि दी जाएगी। साथ ही, उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पुलिस सम्मान के साथ संपन्न कराई गई। सरकार की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि शहीद के परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी ताकि वे इस कठिन समय में सहारा पा सकें।
 
सीमा पार से संघर्षविराम उल्लंघन, भारत ने जताई सख्त आपत्ति
शनिवार को भारत सरकार ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पर संघर्षविराम समझौते के उल्लंघन पर कड़ा विरोध जताया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक विशेष ब्रीफिंग में बताया कि यह उल्लंघन गंभीरता से लिया गया है और भारतीय सेना इसका माकूल जवाब दे रही है। भारत ने पाकिस्तान से इस स्थिति को गंभीरता से लेने और समझौते का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।