IGNOU में फिर शुरू होंगे बंद हुए 5 इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम

    04-Apr-2025
Total Views |
- AICTE ने योजना बनाई
- ब्लेंडेड मोड में दोबारा शुरू होंगे इंजीनियरिंग कोर्स

IGNOU(Image Source : Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में पांच इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है। ये पाठ्यक्रम एक दशक पहले बंद कर दिए गए थे। अधिकारियों के अनुसार, डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (DCST), डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (DME), बीटेक प्रोग्राम और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फिर से शुरू किए जाएंगे। इस योजना की व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए पूर्व आईजीएनयू कुलपति नागेश्वर राव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है, जो एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
 
ब्लेंडेड लर्निंग से मिलेगी लचीलापन और सुलभता
AICTE अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीथाराम ने तकनीकी शिक्षा में ब्लेंडेड लर्निंग के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस मॉडल के तहत छात्र अपने सैद्धांतिक पाठ्यक्रम ऑनलाइन पूरा कर सकेंगे, जबकि प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया, "आभासी वास्तविकता और संवर्धित वास्तविकता जैसी नई तकनीकों के साथ, छात्र ऑनलाइन प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन पूरी तरह ऑनलाइन इंजीनियरिंग कार्यक्रम संभव नहीं है। छात्रों को तीन सप्ताह विश्वविद्यालय में रहकर प्रायोगिक सत्रों में भाग लेना होगा, जबकि शेष नौ सप्ताह की पढ़ाई ऑनलाइन होगी।"
 
शिक्षा मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार
अधिकारियों के अनुसार, इस योजना की समीक्षा के लिए गठित समिति जनवरी में बनाई गई थी और अब तक कई बार बैठक कर चुकी है। इसके साथ ही, AICTE ने तकनीकी शिक्षा के इन कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है। AICTE अध्यक्ष ने कहा, "हम शिक्षा मंत्रालय की सहमति लेना चाहते हैं और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।"
 
2012 में बंद कर दिए गए थे इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम
गौरतलब है कि IGNOU को 2009 में जारी नियामक दिशानिर्देशों के चलते अपने बीटेक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग कार्यक्रमों को बंद करना पड़ा था। शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल (DEC) ने 2012 में निर्देश जारी कर विश्वविद्यालयों को तकनीकी पाठ्यक्रमों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से संचालित करने से रोक दिया था। IGNOU पहले वर्टिकली इंटीग्रेटेड इंजीनियरिंग प्रोग्राम (VIEP) के तहत 2009-10 और 2010-11 में बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दे चुका था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया था।