म्यांमार में भूकंप राहत: चार स्थानों पर जारी NDRF का बचाव अभियान

    04-Apr-2025
Total Views |
 
NDRF rescue operation
 (Image Source : Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
भारत की राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) म्यांमार में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में अपने खोज और बचाव (SAR) अभियान को पूरी निष्ठा के साथ जारी रखे हुए है। ऑपरेशन ब्रह्म के तहत, NDRF की टीमें चार सक्रिय कार्यस्थलों पर खोज और राहत कार्य कर रही हैं, जबकि तीन अन्य स्थानों पर बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर गुरुवार को NDRF ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि उनकी टीमें खोज और बचाव कार्य में जुटी हैं और बचाव कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।
 
भारत बना पहला सहायता दाता
भारत ने अपने पड़ोसी देशों की आपदा प्रबंधन में तेजी से मदद करने की परंपरा को कायम रखते हुए म्यांमार को तुरंत सहायता पहुंचाई। 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद, भारत ने 80 NDRF कर्मियों को चार विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्तों के साथ राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया। टीम आधुनिक उपकरणों से लैस है, जिसमें रिगिंग, लिफ्टिंग, कटिंग और ब्रिजिंग जैसी तकनीकें शामिल हैं ताकि बचाव कार्यों को सुगम बनाया जा सके।
 
ऑपरेशन ब्रह्म के तहत राहत सामग्री की आपूर्ति
भारत ने अब तक ऑपरेशन ब्रह्म के तहत म्यांमार को 625 मीट्रिक टन मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री प्रदान की है। इसके साथ ही, भारतीय सेना ने एक फील्ड अस्पताल भी स्थापित किया है, जहां अब तक 23 सर्जरी, 1,300 से अधिक लैब जांच और 103 एक्स-रे किए जा चुके हैं। भारतीय सेना और NDRF की ये संयुक्त कार्रवाई दर्शाती है कि भारत क्षेत्र में 'फर्स्ट रिस्पॉन्डर' की भूमिका निभाने के अपने संकल्प को पूरा कर रहा है।
 
BIMSTEC बैठक में भारत ने जताई संवेदना
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 20वीं BIMSTEC मंत्री स्तरीय बैठक में म्यांमार और थाईलैंड के प्रति अपनी संवेदना और समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत अपने 'नेबरहुड फर्स्ट' और 'एक्ट ईस्ट' नीति के तहत म्यांमार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। उन्होंने इस मौके पर ऑपरेशन ब्रह्म की सराहना करते हुए कहा कि यह भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
 
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में भारत की सहायता को लेकर स्थानीय लोगों ने गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। म्यांमार के एक बौद्ध भिक्षु ने भारत की सहायता की सराहना करते हुए कहा कि वह इस समर्थन से बेहद संतुष्ट हैं। वहीं, एक अन्य स्थानीय नागरिक हुसैन ने कहा, "जब भारतीय टीम यहां पहुंची, तो हमें बहुत राहत मिली। भारतीय लोग बहुत मेहनती हैं और उनकी मदद से हमें बहुत लाभ हुआ है। भगवान भारत और उसके नेतृत्व पर कृपा करें।"