कोराड़ी रोड पर बनाए जाएंगे चार फुट ओवरब्रिज

    30-Apr-2025
Total Views |
 
overbridges
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
कोराडी (Koradi) रोड पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और पैदल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने चार फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनाने का निर्णय लिया है। इस परियोजना के लिए 7.11 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। यह निर्णय सिटी पुलिस के सुझाव पर लिया गया, जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और संरक्षण मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का समर्थन मिला।
 
तेज रफ्तार ट्रैफिक बना खतरा, पुलिस ने जताई चिंता
हाल ही में हुई रोड सेफ्टी अथॉरिटी की बैठक में ट्रैफिक पुलिस ने कोराड़ी रोड पर तेज रफ्तार वाहनों और सतह पार करने वाले पैदल यात्रियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई। 2015 में बने फ्लाईओवरों के कारण वाहनों की गति में वृद्धि हुई है, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ी है। इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने कई फ्लाईओवर ओपनिंग्स को बैरिकेड कर दिया, जिससे आम नागरिकों को सतह पार करने में परेशानी हो रही थी।
 
इन चार स्थानों पर होंगे फुट ओवरब्रिज
चार स्थानों को फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए चिह्नित किया गया है—मॉडर्न स्कूल चौक, पंजरा बस स्टॉप, शिवाजी महाराज चौक (चक्रधर किराना स्टोर के पास), और कोराड़ी बस स्टॉप के पास। इन क्षेत्रों में स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट्स और छोटे व्यवसायों की भरमार है, जिससे सेवा मार्गों पर पैदल चलने वालों की भारी आवाजाही रहती है। इस परियोजना का ठेका मार्च में M/s ओरिएंटल नागपुर-बेतूल हाईवे लिमिटेड को दिया गया है।