अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने किया टेलीमेडिसिन सेवाओं का निरीक्षण

    29-Apr-2025
Total Views |
 
Vasumana Pant
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
महानगरपालिका की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती वसुमना पंत (Vasumana Pant) ने मंगलवार, 29 अप्रैल को गोरेवाड़ा और जागनाथ बुधवारी नागरी प्राथमिक आरोग्य केंद्रों का दौरा कर वहां चल रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने टेलीमेडिसिन सुविधा की विस्तार से जानकारी ली और रोगियों को मिल रही सेवाओं का आकलन किया।
 
डिजिस्वास्थ्य फाउंडेशन द्वारा संचालन
इन टेलीमेडिसिन सेवाओं का संचालन डिजिस्वास्थ्य फाउंडेशन के माध्यम से किया जा रहा है, जो डब्ल्यूसीएल के सीएसआर निधि से प्रायोगिक रूप से शुरू की गई हैं। निरीक्षण के समय वैद्यकीय अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर, डॉ. अतीक खान, डॉ. सुलभा शेंडे, डॉ. समीरा खान, डॉ. देवेंद्र कळमकर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्रीमती पंत ने सभी प्रक्रियाओं रोगी परामर्श, जांच और उपचार की गहराई से जानकारी ली और इस सेवा को मनपा के सभी 10 झोन में शुरू करने की इच्छा जताई।
 
विशेषज्ञ डॉक्टरों से मुफ्त सलाह की सुविधा
टेलीमेडिसिन के माध्यम से रोगियों को विभिन्न विशेषज्ञों जैसे स्त्रीरोग, न्यूरोलॉजी, कैंसर, हड्डी रोग, त्वचा, आंख, दंत, हृदय, किडनी, फिजियोथेरेपी और बाल रोग विशेषज्ञों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुफ्त में सलाह दी जाती है। यदि शल्यक्रिया की आवश्यकता होती है तो महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत जैसी सरकारी योजनाओं के माध्यम से उपचार की सुविधा दी जाती है। यह सेवा सप्ताह के निर्धारित दिनों में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहती है, और नियमित फॉलोअप की भी व्यवस्था है।