(Image Source : Internet)
नागपुर।
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हालिया आतंकी हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने पर्यटन स्थलों की सुरक्षा के लिए 'महाराष्ट्र टूरिज्म सिक्योरिटी फोर्स' बनाने की घोषणा की है। इस फोर्स को पहली बार 2 से 4 मई तक सतारा के महाबलेश्वर हिल स्टेशन पर आयोजित होने वाले महाबलेश्वर महोत्सव के दौरान तैनात किया जाएगा।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगी तैनाती
नई टूरिज्म सिक्योरिटी फोर्स के लिए जवानों की भर्ती महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी कारपोरेशन से की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह फोर्स 31 अगस्त तक महाबलेश्वर में तैनात रहेगी, जिसमें फिलहाल 25 जवान शामिल होंगे। सतारा जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्त वरिष्ठ अधिकारी इस बल की निगरानी और संचालन करेंगे। इस फोर्स के खर्च का वहन महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (MTDC) करेगा, इसकी पुष्टि पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई ने की है।