हरिद्वार से रवाना हुई चारधाम यात्रा की पहली खेप

29 Apr 2025 16:01:45
 
Chardham Yatra
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
हरिद्वार (Haridwar) से मंगलवार सुबह चारधाम यात्रा की पहली खेप रवाना हो गई। यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बुधवार को खोले जाएंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। श्रद्धालु सुनीता पांडे ने यात्रा को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि सरकार ने अच्छे इंतजाम किए हैं और वह सुरक्षित यात्रा की उम्मीद कर रही हैं।
 
श्रद्धालुओं ने जताई संतोषजनक व्यवस्था पर खुशी
यात्रा पर निकले श्रद्धालु सरकार द्वारा किए गए इंतजामों से संतुष्ट नजर आए। अजय कुमार ने बताया कि पंजीकरण और होटल की सुविधाएं अच्छी हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं, सूरत से आई श्रद्धालु शर्मिला गुप्ता ने कहा कि वह केवल भगवान के दर्शन करना चाहती हैं और उन्हें भगवान से कुछ नहीं चाहिए, क्योंकि उन्हें सब कुछ पहले से ही प्राप्त है।
 
Chardham Yatra 
केदारनाथ धाम में तैयारियां चरम पर
उधर, सोमवार को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तैयारियां जोरों पर रहीं। पंचमुखी मूर्ति को उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा के बाद डोली में सजाकर रवाना किया गया। मूर्ति को पंच-स्नान और श्रृंगार के बाद डोली में विराजमान किया गया। रास्ते में स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग श्रद्धा से डोली का स्वागत करते दिखे। मूर्ति का पहला विश्राम गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर में हुआ।
Powered By Sangraha 9.0