नाट्य और फिल्म उद्योग को मिलेगी 'इंडस्ट्री' का दर्जा: उदय सामंत

    28-Apr-2025
Total Views |
- प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ऐलान

Uday Samant(Image Source : Internet) 
नागपुर।
बॉलीवुड, मॉलिवुड, टॉलीवुड और मराठी नाट्य उद्योग को जल्द ही 'इंडस्ट्री' का दर्जा मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के ट्रस्टी और उद्योग मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) ने यह महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मई को महाराष्ट्र दिवस पर इस फैसले का आधिकारिक ऐलान करेंगे। सामंत ने यह घोषणा अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के 100वें विभागीय नाट्य सम्मेलन के समापन समारोह में की, जिसमें कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।
 
मराठी भाषा और नाट्य संस्कृति का संरक्षण
सामंत ने इस मौके पर मराठी भाषा को 'क्लासिकल' दर्जा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, लेकिन इसके लिए केवल आधिकारिक मान्यता ही नहीं, बल्कि नाट्य कलाकारों, लेखकों और निर्देशकों का समर्पण भी जरूरी है। उन्होंने कलाकारों से अपील की कि वे अपनी नाटकों को पुनर्जीवित करें और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए उन पर काम करें। उन्होंने नाट्य परिषद से आग्रह किया कि वह कलाकारों और तकनीशियनों के लिए रोजगार और कल्याण उपायों की दिशा में काम करें।
 
नाट्य कलाकारों को किया गया सम्मानित
समारोह में वरिष्ठ नाट्य हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें मधु जोशी, प्रभाकर आम्बोने, श्रद्धा तेलंग, बापू चाणखेकर, शोभा जोगदेव, डॉ. रंजन दार्वेकर, डॉ. विजय वैद्य, सुरेश घड्याल पाटील, प्रकाश एदलाबादकर, विजय जथे, संजय वालिवकर, वात्सला पोलकमवार, दयानंद चंदनवाले, मीना देशपांडे, और सचिन कुंभारे शामिल थे। इसके अलावा, लेट गणेश नायडू मेमोरियल आर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं – वामन तुलकर, रुक्मिणी दीक्षित और तुषार राउत को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिनेत्री भार्गवी चिरमुले ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अजय पाटिल ने किया।