लापरवाही पर मनपा का डिप्टी इंजीनियर प्रशांत नेहरे निलंबित

28 Apr 2025 16:53:18

nmc
(Image Source : Internet)
नागपुर।
महानगरपालिका (एनएमसी) के आयुक्त अभिजीत चौधरी ने शुक्रवार शाम डिप्टी इंजीनियर प्रशांत नेहरे (Prashant Nehre) को निलंबित कर दिया। सिविल लाइन्स स्थित एनएमसी के प्रशासनिक भवन में पांचवीं मंजिल की सीवर पाइपलाइन बंद होने के चलते गंदा पानी नीचे तक रिसने और आयुक्त के कक्ष सहित महत्वपूर्ण कार्यालयों में भर जाने की घटना पर नेहरे की लापरवाही सामने आई। आयुक्त कार्यालय और अन्य विभागों की बार-बार की शिकायतों के बावजूद नेहरे ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और फोन कॉल्स का भी जवाब नहीं दिया। कर्मचारियों ने उनके दुर्व्यवहार की भी शिकायत की थी।
 
तीन वर्षों से जारी समस्याओं के बावजूद लापरवाही
पिछले तीन वर्षों में एनएमसी ने रिसती पाइपलाइनों की मरम्मत पर भारी खर्च किया, लेकिन समस्या बनी रही। हाल ही में सी-विंग में एक नई रुकावट से फिर बड़ा रिसाव हुआ। इसके बाद आयुक्त चौधरी ने नेहरे को तलब किया, लेकिन वे दो घंटे देरी से पहुंचे। नेहरे के असंतोषजनक स्पष्टीकरण से नाराज होकर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से उनका निलंबन आदेशित किया। कार्यवाहक कार्यकारी अभियंता अल्पना पटने को भी भवन के रखरखाव में लापरवाही के लिए फटकार लगाई गई है।
 
Powered By Sangraha 9.0