पाकिस्तानी पिता की गुहार! बच्चे का इलाज पूरा होने तक भारत में रुकने देने की अपील

    26-Apr-2025
Total Views |
- पहलगाम हमले के बाद पाक के खिलाफ भारत का सख्त रुख

Pakistani father(Image Source : Internet) 
नई दिल्ली।
पाकिस्तान के हैदराबाद (सिंध) से आए एक व्यक्ति ने भारत (India) और पाकिस्तान सरकारों से अपील की है कि उनके बच्चों के इलाज पूरा होने तक उन्हें भारत में रुकने दिया जाए। यह परिवार उन लोगों में शामिल है जिन्हें हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रद्द हुए सार्क वीजा विशेषाधिकारों के चलते प्रभावित होना पड़ा है। पिता ने बताया कि उनके 9 और 7 साल के बच्चे जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित हैं और उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में होना संभव हो पाया था।
 
इलाज अधूरा, पुलिस ने जल्द लौटने का निर्देश दिया
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल और डॉक्टर परिवार के इलाज में पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और विदेश मंत्रालय ने उन्हें जल्द से जल्द दिल्ली छोड़ने का निर्देश दिया है। बच्चे के पिता ने बताया, “हमने यात्रा, ठहराव और इलाज पर करीब 10 मिलियन रुपये खर्च किए हैं। हमारी अपील है कि बच्चों का इलाज पूरा होने तक हमें भारत में रहने दिया जाए।”
 
दोनों देशों के नागरिकों की घर वापसी
इसी बीच, पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की भी वापसी शुरू हो गई है। पीटीआई ने लाहौर के अधिकारियों के हवाले से बताया कि गुरुवार को 105 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से अपने वतन लौटे, वहीं भारत में रह रहे 28 पाकिस्तानी नागरिक भी अपने देश लौटे। शुक्रवार को भी वाघा सीमा के ज़रिए भारतीयों की वापसी और पाकिस्तानियों की अपने देश वापसी जारी रही।
 
वाघा सीमा पर फंसे पाकिस्तानी परिवार
वाघा सीमा पर एक सात सदस्यीय पाकिस्तानी हिंदू परिवार भी पहुंचा, जो भारत में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। परिवार के सदस्य अक्षय कुमार ने बताया, "हमें रास्ते में जानकारी मिली कि भारत सरकार ने हमारे वीज़ा रद्द कर दिए हैं। हम बलूचिस्तान से लाहौर की यात्रा में व्यस्त थे, इसलिए हमें घटनाक्रम का पता नहीं चला।” बता दें कि हालिया पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।