(Image Source : Internet)
श्रीनगर।
पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया है। शुक्रवार रात को पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में पांच आतंकियों के घर विस्फोट कर ध्वस्त कर दिए गए। पुलवामा में एहसान उल हक शेख का घर, कुलगाम में जाकिर अहमद गनिया का घर और शोपियां के चोटीपुरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य शाहिद अहमद कुट्टी का मकान नष्ट किया गया। इससे पहले आसिफ शेख और आदिल गुरी के मकानों को भी गिरा दिया गया था।
रात एक बजे हुए धमाके
सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार रात 10 बजे कार्रवाई शुरू की। आतंकियों के परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेने के बाद रात करीब एक बजे मकानों में आईईडी विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक शाहिद अहमद कुट्टी पिछले दो वर्षों से लश्कर से जुड़ा हुआ था, जबकि उसका भाई पहले से ही जेल में है। फिलहाल शाहिद के पिता भी हिरासत में हैं। इन कार्रवाइयों से क्षेत्र में आतंकियों के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया गया है।
पहलगाम और शोपियां में तलाशी अभियान तेज
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। कश्मीर के बांदीपोरा जिले के कुलनार इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया, जबकि दो जवान घायल हो गए। शोपियां और पहलगाम में कई घरों की तलाशी ली जा रही है। अब तक सैकड़ों संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है और पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं।
पाकिस्तान भागे हमलावर, टीआरएफ ने झाड़ा पल्ला
सूत्रों के अनुसार, पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हमला करने के बाद पांचों आतंकी पाकिस्तान लौट गए हैं। आशंका है कि इन्हें पहलगाम से पाकिस्तान पहुंचने में करीब आठ घंटे लगे होंगे। वहीं, हमले की जिम्मेदारी पहले लेने वाला आतंकी संगठन टीआरएफ अब पीछे हट गया है। टीआरएफ ने बयान जारी कर हमले से पल्ला झाड़ते हुए किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। भारत की सख्त कार्रवाई के बाद आतंकी संगठनों में हड़कंप मच गया है।