पहलगाम आतंकी हमले पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जताया शोक

23 Apr 2025 15:04:58
 
Pahalgam terror attack
 (Image Source : Internet)
एबी न्यूज नेटवर्क।
पहलगाम (Pahalgam), जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की मौत पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गहरा शोक जताया है। कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पहल्गाम में निर्दोष लोगों पर हुए इस बर्बर हमले से बेहद दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें शक्ति मिले और इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय हो।”

Pahalgam terror attack
 
'खबर से स्तब्ध हूं' - हार्दिक पांड्या
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी इस दर्दनाक घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पहल्गाम से आई खबर से बेहद आहत हूं। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।” दोनों खिलाड़ियों के संदेश सोशल मीडिया पर काफी साझा किए जा रहे हैं और देशभर के लोग उनके साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

Pahalgam terror attack
 
सेना और पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
हमले के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के बाइसरण और पहलगाम क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस को भी सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों और महत्वपूर्ण जगहों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
 
कार्रवाई के निर्देश
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को श्रीनगर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की सूचना मिलते ही सऊदी अरब की अपनी यात्रा को छोटा कर दिल्ली लौटे और एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री सहित अन्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। यह कदम हमले की गंभीरता और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया।
Powered By Sangraha 9.0