(Image Source : Internet)
श्रीनगर।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कुलगाम जिले के तंगमार्ग इलाके में TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के कमांडर को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इलाके में भीषण मुठभेड़ चल रही है।
बारामूला में दो घुसपैठिए ढेर
इससे पहले बुधवार सुबह बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया। ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। वहां से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और दो राइफलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई कुलगाम ऑपरेशन से ठीक पहले हुई है।
पहलगाम हमला बना बड़ी कार्रवाई की वजह
मंगलवार को TRF आतंकियों ने पहलगाम में अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे दक्षिण कश्मीर में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया। अब कुलगाम के तंगमार्ग में घिरे आतंकियों के खिलाफ फाइनल एक्शन चल रहा है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं और दोनों ओर से फायरिंग जारी है।