पहलगाम आतंकी हमला! पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने श्रीनगर पहुंचे अमित शाह

23 Apr 2025 14:29:33
 
Amit Shah
 (Image Source : Internet)
श्रीनगर।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम  (Pahalgam) में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने न केवल कश्मीर घाटी को, बल्कि पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया है। यह हमला 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
 
सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक और पीएम को जानकारी
अमित शाह ने मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंचते ही सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि इस जघन्य हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस हमले की पूरी जानकारी दी और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी।
 
घाटी में बंद का आह्वान
हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर तुरंत दिल्ली वापसी की। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने पालम एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री समेत अन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। उधर, घाटी में राजनीतिक दलों और व्यापारिक संगठनों ने एकजुट होकर इस हमले की निंदा की है और पीड़ितों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए आज पूर्ण बंद का आह्वान किया है।
Powered By Sangraha 9.0