नरसंहार से बाल-बाल बचे नागपुर के दंपति! आतंक के साए में टूटी छुट्टियां

23 Apr 2025 17:16:50
- बैसरान वैली में हुआ आतंकी हमला, नागपुर की महिला घायल
- प्राकृतिक सौंदर्य के बीच मौत का साया

Nagpur couple(Image Source : Internet) 
नागपुर।
नागपुर (Nagpur) के जरीपटका निवासी सिमरन रूपचंदानी अपने पति और बेटे के साथ जम्मू-कश्मीर की मशहूर बैसरान वैली, जिसे "मिनी स्विट्जरलैंड" कहा जाता है, की सैर पर गई थीं। मंगलवार दोपहर जैसे ही वे वापस लौटने वाले थे, अचानक गोलियों की आवाज ने वहां की शांति को तोड़ डाला। सिमरन ने बताया, "हम वहां की खूबसूरती देखने गए थे, लेकिन कुछ ही सेकंड में सब कुछ बदल गया। गोलियों और चीखों की आवाजें गूंज रही थीं। समझ नहीं आया क्या करें बस भागना पड़ा।"
 
घबराहट में फिसलीं सिमरन, टूटी टांग
घटना के समय सैकड़ों पर्यटक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी अफरातफरी में सिमरन पहाड़ी पर चढ़ते समय फिसल गईं और उनकी टांग टूट गई। उनके पति और बेटे ने उन्हें किसी तरह खींचकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सिमरन ने बताया, "अगर हम दो मिनट और रुक जाते, तो शायद आज जिंदा नहीं होते।"
 
पर्यटकों की सुरक्षा पर उठे सवाल
बैसरान में हुए इस आतंकी हमले में कई पर्यटकों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और कश्मीर जैसे पर्यटन स्थलों में सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। घायल पर्यटकों का इलाज चल रहा है और सुरक्षाबल मामले की जांच में जुटे हैं।
Powered By Sangraha 9.0