10,000 महिलाओं को मिलेगी पिंक ई-रिक्शा, नागपुर से हुई योजना की शुरुआत

21 Apr 2025 11:13:45
- महाराष्ट्र सरकार और काइनेटिक ग्रीन की पहल
- मुख्यमंत्री फडणवीस ने किया वितरण
- सरकार देगी 20% सब्सिडी, बैंक से मिलेगा लोन

pink e rickshaw scheme
(Image Source : Internet)
नागपुर।
महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने काइनेटिक ग्रीन के साथ मिलकर ‘पिंक ई-रिक्शा’ (Pink e rickshaw) योजना की शुरुआत की है। महिला व बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत राज्य के आठ जिलों पुणे, नासिक, नागपुर, अहमदनगर, सोलापुर, कोल्हापुर, अमरावती और छत्रपति संभाजीनगर में 10,000 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर रिक्शा महिलाओं को दिए जाएंगे। यह योजना न केवल महिलाओं को आजीविका का साधन प्रदान करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगी।
 
महिलाओं ने संभाली कमान
इस योजना की पहली खेप का वितरण नागपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में किया गया, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे, राज्य मंत्री मेघना साकोरे बोराडे, तथा काइनेटिक ग्रीन की संस्थापक एवं सीईओ सुलेजा फिरोदिया मोटवानी उपस्थित रहीं। महिलाओं को पिंक ई-रिक्शा की चाबियां सौंपते हुए सभी ने इस योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया।
 
आसान फाइनेंसिंग और सब्सिडी
इस योजना के तहत प्रत्येक ई-रिक्शा पर राज्य सरकार 20% की सब्सिडी देगी, जबकि लाभार्थियों को केवल 10% डाउन पेमेंट देना होगा। शेष 70% राशि बैंकों के माध्यम से आसान ब्याज दरों पर ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों को ग्राउंड एक्टिविटी, बचत गट के साथ सहयोग, मुफ्त ड्राइविंग ट्रेनिंग और ड्राइविंग लाइसेंस में सहायता भी दी जाएगी।
 
बेहतर तकनीक और सुविधाएं
लंबी रेंज, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और फ्री मेंटेनेंस
काइनेटिक ग्रीन द्वारा प्रदान किए जा रहे पिंक ई-रिक्शा में 120 किमी की रेंज, डिजिटल डिस्प्ले पैनल, ड्यूल हेडलाइट, ड्यूल सस्पेंशन और 220 मिमी का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं दी गई हैं। वाहन को 16-amp होम सॉकेट से आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ 5 साल की बैटरी और व्हीकल वारंटी के साथ-साथ एक व्यापक वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) भी शामिल है, जिसमें प्रति तिमाही एक मुफ्त सेवा दी जाएगी।
 
मेट्रो और राइड-हेलिंग सेवाओं से सहयोग
काइनेटिक ग्रीन महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और विभिन्न राइड-हेलिंग प्लेटफार्मों के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि लाभार्थियों को पहली और आखिरी मील कनेक्टिविटी मिल सके। यह पहल महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुनिश्चित आय का स्रोत बन रही है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाने का अवसर मिल रहा है।
 
हर महिला को मिले मौका
यह योजना 20 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं के लिए तैयार की गई है, जिसमें विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को प्राथमिकता दी जा रही है। काइनेटिक ग्रीन की सीईओ सुलेजा फिरोदिया ने कहा, “हम न केवल महिलाओं को आजीविका का साधन दे रहे हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और गरिमा से जीने का हक भी दे रहे हैं।” यह योजना नारी शक्ति, हरित ऊर्जा और समान अवसरों की दिशा में महाराष्ट्र का साहसिक कदम है।
 
Powered By Sangraha 9.0