हिंदू नेता की हत्या पर भारत का तीखा रुख

    19-Apr-2025
Total Views |
 
Bangladesh
 (Image Source : Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
भारत ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और निर्मम हत्या पर कड़ा ऐतराज जताया है। शनिवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बयान जारी कर कहा कि 'हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता श्री भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या को अत्यंत दुख और चिंता के साथ नोट किया है।'
 
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश सरकार को फटकार
भारत ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से सभी अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। जायसवाल ने यह भी कहा कि यह घटना एक 'सुनियोजित उत्पीड़न' के पैटर्न को दर्शाती है, जहां पहले की घटनाओं के दोषी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें किसी भी तरह की सज़ा नहीं मिली है।