Nagpur Fire : भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड में भीषण आग, फायर टेंडर जलकर खाक

19 Apr 2025 20:15:21
- प्रशासन अलर्ट मोड पर

Bhandewadi dumping yard(Image Source : Internet) 
नागपुर।
भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड (Bhandewadi dumping yard) में शनिवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिसने एक फायर टेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों को आग बुझाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
 
View this post on Instagram

A post shared by Abhijeet Bharat News (@abhijeetbharat_)

" /> 
 
सुबह लगी थी मामूली आग, दोपहर में भड़की विकराल लपटें
स्थानीय निवासियों के अनुसार, आग दोपहर करीब 1 बजे SusBDe कंपनी के पीछे स्थित डंपिंग यार्ड में लगी। इससे पहले सुबह 10 बजे भी एक छोटी आग लगी थी, जिसे दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काबू पा लिया था। लेकिन दोपहर में आग दोबारा भड़की और इस बार इसका स्वरूप बेहद भयावह था। आग बुझाने गई एक फायर टेंडर खुद आग की चपेट में आ गई, लेकिन चालक समय रहते कूदकर बाहर निकल आया और बाल-बाल बच गया।
 
ढलानदार इलाके और ज्वलनशील गैसों ने बढ़ाई मुश्किलें
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, डंपिंग यार्ड का ऊबड़-खाबड़ और ढलानदार इलाका आग पर काबू पाने में सबसे बड़ी बाधा बन रहा है। इसके अलावा वहां मौजूद ज्वलनशील गैसें स्थिति को और खतरनाक बना रही हैं। आग की गर्मी और घना धुआं स्थिति को और भयावह बना रहे हैं, जिससे न आग के स्रोत तक पहुंचा जा पा रहा है, न ही दृश्यता संभव हो पा रही है।
 
आसपास की बस्तियों पर खतरा
आग का प्रभाव अब रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लगा है। तुलसी नगर में आग की लपटें घुस चुकी हैं, जबकि सूरज नगर, अंतोजी नगर और अबुमिया नगर भी खतरे की जद में हैं। प्रशासन ने खासकर सूरज नगर के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। डंपिंग यार्ड के पास रहने वाले श्रमिकों पर इसका पहला असर पड़ा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बी.पी. चंदनखेडे ने बताया कि टीमें लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हैं और फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Powered By Sangraha 9.0