दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी! चार की मौत, कई मलबे में फंसे

    19-Apr-2025
Total Views |
 
Building collapsed
 (Image Source : Internet)
नई दिल्ली।
पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह 3:02 बजे हुआ। अभी भी लगभग 12 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। अब तक 14 लोगों को बचाया जा चुका है और उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया।
 
बचाव कार्य में हो रही है कठिनाई
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। एक वरिष्ठ NDRF अधिकारी ने बताया कि मुस्तफाबाद की संकरी गलियों में भारी मशीनरी को ले जाना बेहद मुश्किल हो रहा है, जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल टीमें मलबे को हटाकर फंसे लोगों को निकालने में लगी हैं।
 
अवैध निर्माण पर उठे सवाल
मुस्तफाबाद के विधायक और बीजेपी नेता मोहन सिंह बिष्ट ने इस हादसे के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने दो महीने पहले ही चेतावनी दी थी कि अवैध इमारतों के निर्माण को मंजूरी देने से भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है। बिष्ट ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "जिन अधिकारियों ने यह अनुमति दी है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"
 
पुराने हादसों से नहीं ली सबक
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पिछले हफ्ते भी दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत और तीन घायल हो गए थे। इनमें एक मामला मधु विहार में निर्माणाधीन दीवार गिरने से 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत का था। वहीं, करोल बाग इलाके में एक 13 वर्षीय लड़का उस समय मारा गया जब तीसरी मंजिल पर बनी नई बालकनी अचानक गिर गई और वह नीचे से गुजर रहा था।