नए दायित्वों के साथ कानून व्यवस्था होगी मजबूत! 89 नागपुर पुलिसकर्मियों को प्रमोशन

18 Apr 2025 17:48:34
- पुलिस भवन में हुआ प्रमोशन समारोह

Nagpur Police Bhawan (Image Source : Internet)
नागपुर।
नागपुर शहर पुलिस के लिए 16 अप्रैल का दिन गौरवपूर्ण रहा, जब पुलिस भवन (Police Bhawan), सिविल लाइन्स में एक विशेष समारोह के दौरान 89 पुलिसकर्मियों को पदोन्नति दी गई। इस समारोह की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र कुमार सिंगल ने की। इस अवसर पर प्रमोशन प्राप्त अधिकारियों के परिवारजन भी उपस्थित रहे, जिससे माहौल भावुक और उत्सव बन गया।
 
महिलाओं को भी मिला सम्मान
प्रमोटेड कर्मचारियों में 9 हेड कांस्टेबल को असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (ASI) बनाया गया, जबकि 80 पुलिस नाईक अब हेड कांस्टेबल बन गए हैं। इन पदोन्नत अधिकारियों में 25 महिलाएं शामिल हैं, जो पुलिस बल में लैंगिक समानता की दिशा में एक अहम कदम है।
 
नई जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहें: आयुक्त डॉ. सिंगल
आयुक्त सिंगल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रमोशन केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि अधिकारियों की सेवा, अनुशासन और समर्पण का सम्मान है। उन्होंने कहा कि नए पदों के साथ नई जिम्मेदारी आती हैं — लंबित मामलों का समय पर निपटारा, जन शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई और अपराध की रोकथाम प्राथमिकता होनी चाहिए। आधुनिक तकनीकों का प्रयोग, ठोस सबूत एकत्र करना और कोर्ट में प्रभावी प्रस्तुति जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान देने की बात उन्होंने कही।
 
पुलिसिंग के तीन स्तंभ: जांच, प्रशासन और कानून व्यवस्था
आयुक्त ने कहा कि सीमित संसाधनों में काम करते हुए पुलिसकर्मी कानून-व्यवस्था बनाए रखने, थानों का संचालन करने और जन समस्याओं का समाधान करने जैसे अहम कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जांच, प्रशासन और कानून व्यवस्था पुलिसिंग के तीन मजबूत स्तंभ हैं, और फील्ड ऑफिसर्स इन सभी में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं।
Powered By Sangraha 9.0