- महिलाओं और बच्चों की गुमशुदगी पर प्रशासन अलर्ट
(Image Source : Internet)
नागपुर।
महिलाओं और बच्चों की गुमशुदगी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए नागपुर शहर पुलिस ने ‘ऑपरेशन शोध’ (Operation Shodh) नामक विशेष अभियान की शुरुआत की है। यह एक माह लंबा अभियान 17 अप्रैल से 15 मई 2025 तक चलेगा। इसका उद्देश्य विशेष रूप से एक साल से अधिक समय से लापता महिलाओं के मामलों को सुलझाना और गहन खोज अभियान चलाना है।
NCRB रिपोर्ट के आंकड़ों से मचा हड़कंप
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र महिलाओं की गुमशुदगी के मामलों में देश में दूसरे स्थान पर और बच्चों के मामलों में पहले स्थान पर है। इस अलार्मिंग स्थिति को देखते हुए मार्च 2025 में हुई एक अपराध सम्मेलन में महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लंबित मामलों पर ध्यान केंद्रित करने और ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए।
विशेष टीमें गठित, जनता से सहयोग की अपील
पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल के नेतृत्व में नागपुर के प्रत्येक उप-मंडल स्तर पर एक अधिकारी और तीन कांस्टेबल (जिसमें एक महिला कांस्टेबल शामिल है) की विशेष टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा, क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) इस अभियान में सहयोग कर रही है। यह पूरा अभियान DCP (डिटेक्शन) राहुल माकणीकर और ACP (क्राइम ब्रांच) अभिजीत पाटिल की निगरानी में चलाया जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध, पहचान से परे या लावारिस महिला या बच्चे को देखें तो 112 डायल करें या AHTU के पुलिस निरीक्षक तोडसे को 9923198606 पर संपर्क करें।