Nagpur Crime : धरमपेठ में देर रात हंगामा! वायरल वीडियो के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई

    18-Apr-2025
Total Views |
 
Nagpur Crime
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
धरमपेठ (Dharampeth) इलाके में देर रात उत्पात मचाते युवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नागपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। साथ ही संबंधित युवकों की पहचान कर ली है। यह घटना गुरुवार तड़के सुबह 3:30 बजे से 4:00 बजे के बीच की है, जब लेन नंबर 4 में तेज हॉर्न, लापरवाह ड्राइविंग और सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान कर रहे युवकों ने क्षेत्रवासियों की नींद उड़ा दी।
स्थानीय निवासियों में रोष
स्थानीय निवासी दीपक ठाकरे ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने बताया, 'धरमपेठ में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन बीती रात की घटना बेहद परेशान करने वाली थी। यह हमारे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है।'
नाइटलाइफ़ बना सिरदर्द
क्षेत्र में मौजूद कई नाइट क्लबों के कारण स्थानीय नागरिकों ने बार-बार रात में होने वाली अशांति की शिकायत की हैं। इससे पहले भी एक पार्किंग विवाद में हिंसा हो चुकी है, जिसमें कारों के कांच तोड़े गए थे और पुलिस की तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आश्वासन
वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए सिताबुल्दी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बॉम्बे पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आगे की जांच जारी है और सबूतों के आधार पर अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। नागपुर पुलिस ने नागरिकों को आश्वासन दिया है कि धरमपेठ जैसे रिहायशी इलाकों में रात के समय गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें और सार्वजनिक व्यवस्था बनी रहे।