नांदेड़ में कार-ट्रैक्टर की टक्कर! मजदूरों को गैरेज में बंधक बनाया

    12-Apr-2025
Total Views |
- दुर्घटना के बाद मुआवजे की मांग
 
Workers held hostage
(Image Source : Internet) 
नांदेड़ :
नांदेड़ (Nanded) जिले के अर्धपुर तालुका के भोकर फाटा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दो दिन पहले एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार को भारी नुकसान पहुंचा। इससे नाराज कार मालिक ने ट्रैक्टर पर सवार पांच मजदूरों से मुआवजे की मांग की। ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के निवासी थे और कृषि कार्य की तलाश में नांदेड़ आए थे।
 
दो दिन तक गैराज में बंधक रखने का आरोप
मजदूरों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद कार मालिक ने उन्हें पास के एक गैराज में दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उनसे मुआवजे की मांग की गई और मारपीट की धमकी भी दी गई। मजदूरों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इस दौरान भूखे-प्यासे रहकर समय बिताया और किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली।
 
पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही अर्धापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मजदूरों को छुड़ाया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर दो दिन तक मजदूरों की जानकारी न होने पर भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
 
पहले भी हो चुकी हैं गंभीर दुर्घटनाएं
यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब कुछ ही दिन पहले हिंगोली जिले में सात महिला मजदूरों की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो चुकी है। उस घटना ने पहले ही राज्यभर में आक्रोश फैला दिया था। अब नांदेड़ की यह घटना प्रशासन और कानून व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल अर्धापुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।