(Image Source : Internet)
नई दिल्ली:
शुक्रवार शाम दुनियाभर में लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे करोड़ों यूजर्स को संदेश भेजने, स्टेटस पोस्ट करने और ऐप खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम करीब 5:30 बजे से यह समस्या शुरू हुई, जिससे नेटिज़न्स भ्रमित हो गए और उन्होंने तुरंत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी पुष्टि करनी शुरू कर दी।
डाउन डिटेक्टर पर बढ़ीं शिकायतें
व्हाट्सएप यूजर्स ने बड़ी संख्या में डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई। कई यूजर्स ने लिखा कि वे न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही किसी का स्टेटस देख पा रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी बताया कि ऐप खुल ही नहीं रहा है। यह ऐप मेटा कंपनी का हिस्सा है, जिसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं।
यूपीआई में भी आई थी तकनीकी खामी
दिलचस्प रूप से, दोपहर करीब 1 बजे यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सिस्टम में भी तकनीकी खामी देखी गई थी, जो करीब 57 मिनट तक चली। हालांकि, यूपीआई सेवा बाद में बहाल हो गई, लेकिन इसके कुछ घंटों बाद व्हाट्सएप की तकनीकी खराबी ने यूजर्स को एक बार फिर असमंजस में डाल दिया।
सोशल मीडिया पर मीम्स और चुटकुले
व्हाट्सएप के डाउन होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार चुटकुले शेयर होने लगे। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने अपनी नाराजगी के साथ-साथ मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दीं। कुछ लोगों ने लिखा कि जब भी व्हाट्सएप डाउन होता है, ट्विटर ही अंतिम सहारा बनता है।