सिविलियन से बदसलूकी करनवाला हेड कांस्टेबल सस्पेंड, वीडियो वायरल

12 Apr 2025 21:43:00
 
Head constable suspended
 (Image Source : Internet)
नागपुर :
नागपुर के पांचपावली पुलिस स्टेशन से जुड़े हेड कांस्टेबल आनंद सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्हें एक नागरिक के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए देखा गया। यह घटना 9 अप्रैल को माणकापुर-गोरेवाड़ा रोड पर जरिपटका थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोपी पुलिसकर्मी को एक स्थानीय निवासी ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर टोका था, जबकि हेलमेट वाहन पर ही रखा हुआ था। इसके बाद सिंह ने उस व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार किया।
 
View this post on Instagram

A post shared by Nagpurtimeline (@nagpur_timeline)

" /> 
वीडियो ने खोली पोल, तत्काल कार्रवाई
हालांकि सिंह ने दावा किया कि उस नागरिक ने पहले अपशब्द कहे थे, लेकिन वीडियो में उलटा आनंद सिंह को ही गाली देते और हाथापाई करते हुए दिखाया गया। घटना के सामने आते ही ज़ोन-3 की डीसीपी महक स्वामी ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए सिंह को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। जरिपटका पुलिस स्टेशन में एक गैर-संज्ञेय (NC) अपराध दर्ज किया गया है, जिसकी पुष्टि पुलिस निरीक्षक अरुण क्षीरसागर ने की। इसके अलावा, ट्रैफिक विभाग ने हेलमेट उल्लंघन को लेकर सिंह को चालान भी जारी किया।
 
पुलिसकर्मियों को अब मिलेगा सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिंह उस समय दांत दर्द के चलते डेंटल क्लिनिक से लौट रहे थे, इसलिए उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। हालांकि यह सफाई आम जनता को संतुष्ट नहीं कर सकी। घटना के बाद नागरिकों ने पुलिस की कार्यशैली और रवैये पर सवाल उठाए। इसे गंभीरता से लेते हुए डीसीपी स्वामी ने ज़ोन के सभी पुलिस स्टेशनों में सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग शुरू करने की घोषणा की है, ताकि पुलिसकर्मियों का व्यवहार जनता के प्रति अधिक संवेदनशील और पेशेवर हो सके।
Powered By Sangraha 9.0