तेलंगाना में सड़क हादसे में आईपीएस सुधाकर पठारे की मौत

29 Mar 2025 20:28:18
- मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे पठारे

IPS Sudhakar Pathare(Image Source : Internet) 
एबी न्यूज नेटवर्क।
तेलंगाना के श्रीशैलम से नागरकुलुन जाते समय महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी सुधाकर पठारे (Sudhakar Pathare) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वे मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दुर्घटना में परभणी के ठेकेदार भागवत खोडके की भी मौत हो गई।
 
ट्रक से टक्कर के कारण हुआ हादसा
सूत्रों के मुताबिक, सुधाकर पठारे और भागवत खोडके जिस कार में यात्रा कर रहे थे, उसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
 
महाराष्ट्र पुलिस बल में शोक की लहर
आईपीएस सुधाकर पठारे 2011 बैच के अधिकारी थे और वर्तमान में मुंबई पुलिस में पोर्ट जोन के डीसीपी के रूप में कार्यरत थे। उनके असमय निधन से महाराष्ट्र पुलिस बल में शोक की लहर है। कई वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
Powered By Sangraha 9.0