नागपुर और छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी! ऐसी होगी कार्यकारिणी

    28-Mar-2025
Total Views |
- रखेंगे माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला

PM Narendra Modi(Image Source : Internet) 
नागपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, वह सुबह 9 बजे नागपुर पहुंचेंगे और स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद, वह दीक्षाभूमि भी जाएंगे।
 
माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला
सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। यह नेत्रालय 250 बेड का होगा, जिसमें 14 आउट पेशेंट विभाग (OPD) और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे।
 
डिफेंस और एयरोस्पेस प्रोजेक्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में 'लॉइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज' और 'रनवे फैसिलिटी' का उद्घाटन करेंगे। यहां 1250 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा एयरस्ट्रिप तैयार किया गया है।
 
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 33,700 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत
पीएम मोदी दोपहर 3:30 बजे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां वे 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें पावर, ऑयल और गैस, रेलवे, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
 
बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री मोदी NTPC के सिपट सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज-III (1x800MW) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये होगी। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) के पहले सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट (2X660MW) का कार्यारंभ करेंगे।
साफ ऊर्जा के लिए गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना 1,285 करोड़ रुपये की लागत से कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में स्थापित की जाएगी। इसके अलावा, 2,210 करोड़ रुपये की लागत से 540 किमी लंबी विशाख-रायपुर पाइपलाइन (VRPL) परियोजना भी शुरू की जाएगी।
 
रेलवे और सड़क कनेक्टिविटी में सुधार
प्रधानमंत्री मोदी 7 रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 3 रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, जालमला-शेरपार और अंबिकापुर-पत्थलगांव राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने की परियोजना की शुरुआत करेंगे।
 
शिक्षा और आवास योजनाओं का विस्तार
प्रधानमंत्री 130 पीएम-श्री स्कूलों का उद्घाटन करेंगे, जिन्हें आधुनिक शिक्षा सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों को घर सौंपे जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।