पैरोडी सॉन्ग पर टी-सीरीज ने भेजा कॉपीराइट नोटिस! कॉमेडियन बोले, 'कठपुतली बनना बंद करो'

    27-Mar-2025
Total Views |
- कुणाल कामरा को 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

Kunal Kamra T Series(Image Source : Internet) 
मुंबई।
महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बनाए गए पैरोडी सॉन्ग को लेकर विवादों में आए कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को 31 मार्च को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस अब तक उन्हें दो समन जारी कर चुकी है। इस मामले में कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने भी कामरा को कानूनी नोटिस भेजा है।
 
टी-सीरीज ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया
कुणाल कामरा ने अपने पैरोडी वीडियो में फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के गाने 'कहते हैं मुझको हवा हवाई...' का इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर टी-सीरीज ने उन पर कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। खुद कुणाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि उनकी स्टैंड-अप स्पेशल वीडियो ‘नया भारत’ को यूट्यूब से हटा दिया गया है और इसे मोनेटाइज भी नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस कार्रवाई को व्यंग्य और पैरोडी जैसी कलात्मक स्वतंत्रता पर हमला बताया।
 
शिंदे पर पैरोडी से बढ़ा विवाद
कामरा के 36 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन होने के साथ-साथ राजनीतिक कटाक्ष के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शो में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर टिप्पणी करते हुए फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने की पैरोडी बनाई थी। इस गाने में उन्होंने शिंदे को 'गद्दार' कहा और शिवसेना व NCP में हुए विभाजन पर व्यंग्य किया।
 
कॉमेडी क्लब में शिवसेना समर्थकों ने की तोड़फोड़
22 मार्च की रात मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने कुणाल कामरा के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि किसी एजेंडे के तहत काम करना है। इससे पहले भी यह व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और उद्योगपतियों पर टिप्पणी कर चुका है।"
 
कामरा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- माफी नहीं मांगूंगा
कॉमेडी क्लब में हुई तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल कामरा ने कहा कि वह शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों पर माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने मुंबई में हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि कलाकारों को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्ति का अधिकार मिलना चाहिए, न कि उन्हें डराया-धमकाया जाए।