(Image Source : Internet)
दंतेवाड़ा।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सलियों को मार गिराया गया। इससे पहले, 20 मार्च को बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए थे। बीजापुर पुलिस ने इस आंकड़े की पुष्टि की है।
IED धमाके में दो जवान गंभीर रूप से घायल
इसी दिन छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा से सटे मलकानगिरी में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। एसटीएफ और डीआरजी के जवान अबूझमाड़ जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी यह धमाका हुआ। घायलों को नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बीजापुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए और एक जवान शहीद हो गया।