बीजेपी का 'सौगात-ए-मोदी' अभियान! गरीब मुस्लिम परिवारों तक पहुंचेगी मदद

25 Mar 2025 16:50:19
- 32 लाख मुस्लिम परिवारों को मिलेगा लाभ
 
BJP Saugat e Modi campaign
 (Image Source : Internet)
नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा ने रमजान और ईद के अवसर पर गरीब मुस्लिम परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए 'सौगात-ए-मोदी' अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। इस अभियान के तहत देशभर में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को विशेष किट वितरित की जाएंगी। यह पहल मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन से शुरू होगी और इसका नेतृत्व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए 32,000 अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता 32,000 मस्जिदों के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।
 
रमज़ान और अन्य पर्वों पर विशेष पहल
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य रमजान, ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर, नौरोज़ और भारतीय नववर्ष के मौके पर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिले स्तर पर ईद मिलन समारोह भी आयोजित किए जाएंगे। वहीं, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी ने बताया कि 'सौगात-ए-मोदी' अभियान के जरिए मुस्लिम समुदाय को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने और बीजेपी व एनडीए के प्रति समर्थन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
 
विशेष किट में होंगे खाने-पीने और कपड़ों के सामान
इस अभियान के तहत मुस्लिम परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए 3,000 मस्जिदों के साथ समन्वय किया जाएगा। वितरण की जाने वाली 'सौगात-ए-मोदी' किट में खाने-पीने की चीज़ें शामिल होंगी, जिसमें सेवई, खजूर, मेवे, चीनी और अन्य खाद्य सामग्री दी जाएगी। इसके अलावा, महिलाओं के लिए सूट के कपड़े और पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा भी इन किट्स का हिस्सा होंगे।
 
500 से 600 रुपये की होगी प्रत्येक किट की लागत
सूत्रों के अनुसार, हर किट की लागत लगभग 500 से 600 रुपये होगी। बीजेपी का मानना है कि इस पहल से गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद मनाने में मदद मिलेगी और वे त्योहार की खुशियों में बिना किसी कठिनाई के शामिल हो सकेंगे। पार्टी का यह अभियान सामाजिक समरसता बढ़ाने और अल्पसंख्यक समुदाय तक अपनी पहुंच मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
 
Powered By Sangraha 9.0