HSRP प्लेट लगाने की समय सीमा बढ़ी!

    21-Mar-2025
Total Views |
 
HSRP
 (Image Source : Internet)
नागपुर :
परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत देते हुए हाई सिक्योरिटी रिप्रिंट नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब वाहन मालिकों के पास 30 जून 2025 तक का समय है। पहले यह डेडलाइन जल्द समाप्त होने वाली थी, जिससे वाहन चालकों में चिंता थी। विभाग के इस फैसले से लाखों लोगों को राहत मिलेगी जो अभी तक प्लेट नहीं लगवा पाए थे।
 
सड़क सुरक्षा और चोरी रोकने में कारगर
परिवहन विभाग का कहना है कि एचएसआरपी नंबर प्लेट दुर्घटनाओं और वाहन चोरी को रोकने में बेहद मददगार साबित हो रही है। इस प्लेट में एक यूनिक नंबर और बारकोड होगा, जिसकी मदद से पुलिस और प्रशासन किसी भी वाहन का आसानी से पता लगा सकेंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना एचएसआरपी प्लेट के वाहन चलाना कानूनन अपराध है और इस पर चालान या अन्य सख्त कार्रवाई हो सकती है।
 
तकनीकी समस्याओं ने बढ़ाई थी मुश्किलें
ऑनलाइन बुकिंग के दौरान वाहन मालिकों को कई तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार वेबसाइट डाउन होने, सर्वर में खराबी आने और स्लॉट की कमी जैसी समस्याओं ने प्रक्रिया को बाधित किया। यही वजह रही कि अब तक लाखों वाहन मालिक अपनी एचएसआरपी प्लेट नहीं लगवा सके। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही विभाग ने समय सीमा बढ़ाने का फैसला लिया।
 
ऐसे करें एचएसआरपी प्लेट के लिए आवेदन
वाहन मालिक परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर भरना जरूरी होगा। इसके बाद नजदीकी फिटिंग सेंटर का स्लॉट बुक कर प्लेट लगवाई जा सकती है। विभाग ने प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए पोर्टल में भी सुधार किए हैं।
 
समय पर प्लेट लगवाने की अपील
परिवहन विभाग ने सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द से जल्द अपनी एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवा लें। विभाग का कहना है कि अंतिम समय में आवेदन करने से स्लॉट की कमी और तकनीकी दिक्कतें फिर से सामने आ सकती हैं। समय पर नंबर प्लेट लगवाकर वाहन मालिक न केवल कानून का पालन करेंगे बल्कि अपनी सुरक्षा भी सुनिश्चित कर पाएंगे।