महिला पर चाकू से हमला! आरोपी युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

    04-Dec-2025
Total Views |
- नंदनवन क्षेत्र की दिल दहला देने वाली घटना

Woman attacked with knifeImage Source:(Internet) 
नागपुर।
नंदनवन क्षेत्र में गुरुवार, 4 दिसंबर की तड़के एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब 28 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर पहले एक महिला पर चाकू से हमला (Attacked) किया और बाद में आत्महत्या कर ली। घटना लगभग सुबह 3:30 बजे की है। मृतक की पहचान नांदेड़ निवासी बालाजी कल्याणे के रूप में हुई है, जो नागपुर में किराए के मकान में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस महिला पर उसने हमला किया, वह उसकी करीबी रिश्तेदार है। बताया जा रहा है कि बालाजी उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के पिता ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसी नाराज़गी में आरोपी गुरुवार तड़के महिला के घर घुस गया और उस पर चाकू से वार कर दिया।
 
विवाद के बाद मौत, पुलिस जांच जारी
हमले के तुरंत बाद बालाजी मृत पाया गया, जिसको लेकर पुलिस प्राथमिक रूप से इसे आत्महत्या मान रही है। हालांकि, अधिकारी किसी भी आशंका को नजरअंदाज न करते हुए मामले की हर दिशा से जांच कर रहे हैं। घायल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच नंदनवन थाने की टीम द्वारा की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत है और परिवारिक विवाद के ऐसे रूप को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की जा रही है।