नागपुर मंडल के स्टेशनों पर खुलेंगे प्रीमियम सिंगल-ब्रांड फूड आउटलेट्स

    04-Dec-2025
Total Views |
- यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Premium single brand food outletsImage Source:(Internet) 
नागपुर।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) नागपुर मंडल ने प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्रीमियम सिंगल-ब्रांड फूड आउटलेट्स (Premium single brand food outlets) खोलने के लिए योग्य कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) आमंत्रित किए हैं। यह पहल यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे स्टेशनों पर भी एयरपोर्ट जैसी फूड सर्विस सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने बताया कि यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयार किया गया है और इसके तहत विभिन्न हितधारकों से सुझाव और प्रतिक्रिया ली जाएगी। सिंगल-ब्रांड फूड आउटलेट्स की खासियत यह है कि इनमें मेन्यू एक समान होता है, कीमतें मानक रहती हैं, स्टाफ प्रशिक्षित होता है और स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाती है।
 
स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं उन्नत बनाने की कवायद जारी
नागपुर मंडल में रेलवे स्टेशनों को आधुनिक मानकों पर विकसित करने के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी क्रम में प्रीमियम फूड आउटलेट्स की यह पहल भी यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इससे न केवल यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा, बल्कि स्टेशनों की समग्र सेवा-स्तर में भी सुधार आएगा। आने वाले दिनों में योग्य ब्रांड्स के चयन और आउटलेट्स की स्थापना प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।