Image Source:(Internet)
मुंबई।
साउथ सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) का पहला लुक यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Toxic: A Fairytale for Grown-Ups’ से जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में नयनतारा ‘गंगा’ नाम का सशक्त किरदार निभाती दिखाई देंगी। मेकर्स ने जो नया पोस्टर साझा किया है, उसमें नयनतारा बेहद मजबूत और गंभीर अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। वह हाथ में पिस्टल थामे एक विशाल कैसीनो के प्रवेश द्वार पर खड़ी दिखाई देती हैं, मानो किसी बड़े खेल की शुरुआत होने वाली हो। यह पोस्टर उनके किरदार को एक निडर, तेज-तर्रार और प्रभावशाली महिला के रूप में पेश करता है। दर्शकों के बीच इस लुक ने फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ा दी है।
दुनिया को नयनतारा का नया रूप दिखेगा
फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं। उन्होंने नयनतारा के चयन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वह हमेशा से अभिनेत्री को एक बिल्कुल नए अंदाज़ में दिखाना चाहती थीं। उनके अनुसार, नयनतारा पहले से ही बेहतरीन स्क्रीन प्रेजेंस और दो दशक लंबे करियर की वजह से जानी जाती हैं, लेकिन ‘Toxic’ में दर्शक उनके अंदर छिपी उस प्रतिभा को देखेंगे जो अब तक पूरी तरह सामने नहीं आई थी। शूटिंग के दौरान डायरेक्टर को यह भी महसूस हुआ कि नयनतारा के व्यक्तित्व में खुद गंगा के चरित्र की झलक मिलती है—मजबूत, स्थिर और भीतर से बेहद दृढ़।
मार्च 2026 में होगी रिलीज
‘Toxic’ में यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो ‘KGF: Chapter 2’ के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले कीआरा आडवाणी को ‘नादिया’ और हुमा कुरैशी को ‘एलिज़ाबेथ’ के रूप में पेश किया जा चुका है। फिल्म को कन्नड़ और अंग्रेजी में बनाया जा रहा है, साथ ही कई भारतीय भाषाओं में इसके डब संस्करण भी जारी किए जाएंगे। कहानी यश और गीथू मोहनदास ने मिलकर लिखी है, जबकि इसे केवीएन प्रोडक्शन और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के बैनर तले वेंकट के. नारायण और यश प्रोड्यूस कर रहे हैं। तकनीकी टीम में राजीव रवि सिनेमैटोग्राफर, रवि बसरूर म्यूज़िक कम्पोजर और उज्जवल कुलकर्णी एडिटर के रूप में शामिल हैं। फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, और ईद, उगादी तथा गुड़ी पड़वा के त्योहारों के बीच यह दर्शकों के लिए एक बड़ा सिनेमाई तोहफा साबित हो सकती है।