नई साल की पूर्व संध्या पर नागपुर में ट्रैफिक पर सख्ती

31 Dec 2025 16:40:17
 
New Year Eve
Image Source:(Internet) 
नागपुर।
नागपुर (Nagpur) में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरने वाले हैं, इसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर में कई जगह अस्थायी सड़क बंद, रूट डायवर्जन और चालान कार्रवाई लागू की जाएगी ताकि भीड़भाड़ और अव्यवस्था पर रोक लगाई जा सके। आधिकारिक निर्देशों के अनुसार भीड़ और ट्रैफिक की स्थिति देखते हुए कई मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी। फुटाला झील क्षेत्र में तेलंगखेड़ी हनुमान मंदिर, वायुसेना नगर और फुटाला बस्ती को जोड़ने वाली सड़कों पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। वहीं वेस्ट हाई कोर्ट रोड पर लॉ कॉलेज स्क्वेयर से शंकर नगर स्क्वेयर तक दोनों ओर का ट्रैफिक जरूरत पड़ने पर रोका जा सकता है।
 
फ्लाईओवरों पर दोतरफा ट्रैफिक बंद करने का विकल्प खुला
नागपुर पुलिस ने कई बड़े फ्लाईओवरों पर भी दो-तरफा ट्रैफिक को अस्थायी रूप से बंद करने का विकल्प रखा है। इनमें बर्डी–गौरी फ्लाईओवर, सदर फ्लाईओवर, एलआईसी से पीली नदी साई मंदिर फ्लाईओवर और मेहंदी बाग फ्लाईओवर शामिल हैं। मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस हालात के अनुसार वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करेगी। ये प्रतिबंध 31 दिसंबर को शाम 6 बजे से 1 जनवरी 2026 की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेंगे। इसके अलावा कमल चौक से पाचपावली पुलिस स्टेशन की ओर जाने वाले वाहनों को कमल टॉकीज वॉल कंपाउंड से आगे सिंधु कॉलेज के पास सीधे भेजकर दाहिनी ओर मोड़ा जाएगा। यह डायवर्सन 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा।
 
131 नाकाबंदी प्वॉइंट्स पर सख्त निगरानी
शहरभर में 131 जगहों पर नाकाबंदी कर पुलिस ने सुरक्षा का घेरा मजबूत किया है। खास तौर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और अन्य ट्रैफिक उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल ने कहा कि **“उत्सव के नाम पर कानून हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। कानून का पालन करने वालों का स्वागत होगा।”** उन्होंने नागरिकों से संयम बरतने, सहयोग करने और सुरक्षित तरीके से नए साल का स्वागत करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि इन कदमों का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना है।
Powered By Sangraha 9.0