नागपुर में पारा 8.5°C पर, सुबह रही हल्की ठंड

31 Dec 2025 16:34:38
 
Nagpur records cold
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
नागपुर (Nagpur) में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन की तुलना में थोड़ा कम रहा। यह तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री कम होने के कारण शहर में हल्की सर्दी का अहसास बना रहा। वहीं अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य के करीब और पिछले 24 घंटों की तुलना में 0.4 डिग्री अधिक रहा। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 65 प्रतिशत दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना महसूस हुआ। पिछले 24 घंटों में किसी प्रकार की वर्षा दर्ज नहीं की गई, जबकि सुबह के समय दृश्यता 2 से 4 किमी के बीच रही, जिससे कुछ इलाकों में हल्का धुंधलका देखने को मिला।
 
अगले कुछ दिनों तक रहेगा साफ आसमान व शुष्क मौसम
मौसम विभाग के अनुसार नागपुर और विदर्भ के आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ और मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं। रात का तापमान इसी तरह ठंडा रह सकता है, जबकि दिन का तापमान सामान्य और सुखद स्तर पर बना रहेगा। विभाग ने नागरिकों को सुबह और देर शाम के समय ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। कुल मिलाकर सर्दी और सुहावने मौसम का यह दौर फिलहाल जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
Powered By Sangraha 9.0