Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
देशभर में वर्ष के अंतिम दिन धार्मिक स्थलों पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। नए साल की पूर्व संध्या पर भक्तों ने प्रमुख मंदिरों (Temples) में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और आने वाले वर्ष के लिए ईश्वर से मंगलकामनाएँ मांगी। कड़ाके की ठंड और धुंध भरे मौसम के बावजूद जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक मंदिर परिसरों में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती रही। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी आमद देखी गई। कठोर मौसम और घने कोहरे के बीच तीर्थयात्री पूरे भाव और उत्साह के साथ यात्रा पर निकलते दिखाई दिए।
अयोध्या और वृंदावन में भारी भीड़
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में भी भक्तों की बड़ी संख्या देखने को मिली। यह अवसर ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के साथ वर्ष के अंतिम दिन पड़ने से खास रहा। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुँचकर भगवान राम के दर्शन कर रहे हैं। वहीं वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पुणे से आए एक भक्त निशांत ने कहा कि वह नए साल के लिए भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। एक युवा श्रद्धालु ने बताया कि वह अच्छे करियर और शिक्षा की कामना लेकर बांके बिहारी के दर्शन करने आया है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन को लेकर तैयारी तेज कर दी है और अधिकारियों ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि दर्शन की व्यवस्था चल रही है।
भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन सतर्क
किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्था सुचारू हैं और भीड़ बढ़ने पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। डीआईजी आगरा रेंज शैलेश पांडे ने बताया कि नए साल पर देश-विदेश से आने वाले भक्तों को सुरक्षित और सहज अनुभव दिलाने के लिए जिले में व्यापक सुरक्षा ड्रिल चलाई जा रही है। विभिन्न धार्मिक नगरों में पुलिस बल तैनात है और प्रवेश मार्गों पर जांच जारी है। प्रशासन का कहना है कि त्योहारों के इस मौसम में भक्तों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि श्रद्धालु शांति और विश्वास के साथ पूजा-अर्चना कर सकें।