Image Source:(Internet)
नागपुर।
मंगलवार देर रात एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया। सदर थाना क्षेत्र स्थित आरबीआई चौक (RBI Chowk) के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में 11 वर्षीय रुद्र सुनील सिंगालढुंगे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 12 वर्षीय बहन सिमरन को गंभीर हालत में मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अचानक हुए इस हादसे से परिवार ही नहीं, आसपास के लोगों में भी गहरा शोक फैल गया।
घायल पिता का इलाज जारी
दुर्घटना में बच्चों के पिता, 56 वर्षीय शेषनाथ सिंह जागेश्वरसिंह, जो बाइक चला रहे थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत शांति मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। ट्रक (NL 01 AG 0868) का चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि ट्रक अत्यधिक गति से चल रहा था और चालक की लापरवाही ने इस परिवार का सब कुछ छीन लिया।
आरोपी चालक गिरफ्तार
हादसे के बाद सदर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की। सीताबुलडी क्षेत्र से आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। शिकायत पीएसआई आशीष हिरासिंग जाधव की ओर से दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर 37 वर्षीय साहेंद्र पंचम बिन, निवासी मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश), को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है। यह दर्दनाक दुर्घटना शहर में बढ़ते ट्रैफिक और लापरवाही की ओर एक बार फिर सवाल खड़े करती है, जिससे मासूमों की जान कीमत चुकानी पड़ी।