Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
असम (Assam) के होजाई जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक रेल हादसे में सात हाथियों की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब सैरांग से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन का इंजन और पांच कोच पटरी से उतर गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। घटना के बाद इस रेल खंड से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है।
होजाई जिले के जामुनामुख-कामपुर सेक्शन में दुर्घटना
होजाई के पुलिस अधीक्षक वी. वी. राकेश रेड्डी ने पुष्टि की कि इस हादसे में कुल सात हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे) के अनुसार, यह हादसा रात 2:17 बजे लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत जामुनामुख-कामपुर रेल खंड में हुआ। दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर स्थित है। हादसे के बाद ट्रेन के प्रभावित कोचों को अलग कर दिया गया।
यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, रेल अधिकारी मौके पर
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, जिनमें एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक और लुमडिंग मंडल रेल प्रबंधक शामिल हैं, घटनास्थल पर पहुंचे। प्रभावित कोचों के यात्रियों को अन्य कोचों में खाली बर्थ पर अस्थायी रूप से ठहराया गया। ट्रेन को प्रभावित कोचों से अलग कर सुबह 6:11 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया। गुवाहाटी पहुंचने के बाद अतिरिक्त कोच जोड़कर ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया जाएगा।
हाथी कॉरिडोर नहीं होने के बावजूद उठे सवाल
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह क्षेत्र आधिकारिक रूप से चिन्हित हाथी कॉरिडोर नहीं है। प्रवक्ता के अनुसार, लोको पायलट ने हाथियों के झुंड को देखते ही आपातकालीन ब्रेक लगाए, लेकिन हाथी ट्रेन से टकरा गए। फिलहाल पटरी की मरम्मत और बहाली का कार्य जारी है। इस सेक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन के जरिए डायवर्ट किया गया है। इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीव संरक्षण और रेल सुरक्षा के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।