मुंबई में ‘GOAT’ का जलवा! फुटबॉल सुपरस्टार मेसी से मिले स्टार किड्स

15 Dec 2025 15:47:17
 
Lionel Messi
 Image Source:(Internet)
मुंबई।
अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी (Messi) की GOAT इंडिया टूर ने मुंबई में ऐसा जादू बिखेरा कि वानखेड़े स्टेडियम सिर्फ खेल का नहीं, भावनाओं का भी केंद्र बन गया। स्टेडियम में मौजूद हजारों प्रशंसकों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स और उनके बच्चों के लिए यह मुलाकात जिंदगी भर की याद बन गई। विश्व कप विजेता मेसी से आमने-सामने मिलने का मौका स्टार किड्स के लिए किसी सपने के सच होने जैसा रहा। कैमरों की फ्लैश लाइट्स, बच्चों की चमकती आंखें और मेसी की सादगी हर पल खास था।
 
शाहिद कपूर के बच्चों ने लूटी लाइमलाइट
रविवार को अभिनेता शाहिद कपूर अपने बच्चों मीशा और जैन के साथ वानखेड़े पहुंचे। हालांकि शाहिद खुद बैकग्राउंड में रहे, लेकिन उनके बच्चे पूरे फोकस में आ गए। मेसी के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाते मीशा-जैन की खुशी देखते ही बनती थी। इस खास पल को शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा “Now you are a GOAT dad।” इस कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया और यह साबित कर दिया कि मेसी सिर्फ मैदान के ही नहीं, दिलों के भी GOAT हैं।
 

Lionel Messi 
 
शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान का सपना हुआ पूरा
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी अपने बेटे वियान के साथ इस खास आयोजन का हिस्सा बनीं। मेसी से मिलकर वियान की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही थी। स्टेडियम से बाहर निकलते समय शिल्पा ने मीडिया से कहा, “बहुत अच्छा लगा, इसका तो सपना पूरा हो गया।” यह बयान हर उस बच्चे की भावना को दर्शाता है, जो मेसी को अपना आदर्श मानता है। मां-बेटे की मुस्कान और उत्साह ने माहौल को और भी भावुक बना दिया।
 

Lionel Messi 
 
करीना के बेटे ‘जेह’ का क्यूट मोमेंट और टूर की झलक
करीना कपूर खान भी अपने बेटे तैमूर और जहांगीर (जेह) के साथ मौजूद रहीं। तस्वीरों के बाद जेह का मेसी के पास से जाने का मन ही नहीं हुआ यह क्यूट मोमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। गौरतलब है कि मेसी 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचे थे। कोलकाता में निराशाजनक फैन इंटरेक्शन और हैदराबाद की सफल मुलाकात के बाद मुंबई उनका तीसरा पड़ाव रहा। 15 दिसंबर को दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस से मिलने के साथ उनका इंडिया टूर समाप्त होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की भी चर्चा है।
Powered By Sangraha 9.0