नागपुर शीतकालीन सत्र 2025 : विधानपरिषद में प्रसाद लाड को करंट, दरेकर की चुटकी से गूंजा सदन

    12-Dec-2025
Total Views |
 
Nagpur Winter Session 2025 Prasad Lad
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
महाराष्ट्र का शीतकालीन सत्र 2025 इन दिनों नागपुर (Nagpur) में चल रहा है। पांचवें दिन विधानपरिषद की कार्यवाही के दौरान एक अनोखी घटना देखने को मिली, जब भाजपा विधायक प्रसाद लाड जैसे ही अपने स्थान पर खड़े होकर बोलने लगे, उन्हें लगातार दो–तीन बार करंट का झटका महसूस हुआ। सदन में ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे कुछ हो गया तो राज्य का नुकसान होगा।” यह सुनते ही पूरे सदन में ठहाके गूंज उठे और वातावरण हल्का-फुल्का हो गया।
 
दरेकर की चुटकी, परब की मांग और सदन का माहौल
प्रसाद लाड के बयान पर विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों में हंसी का माहौल बन गया। नीचे बैठे प्रविण दरेकर ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, “आपको कुछ हो गया तो हम आपका पुतला लगा देंगे।” इस टिप्पणी पर सदन में फिर एक बार जोरदार हंसी फैल गई। इसी बीच शिवसेना (उद्धव) के अनिल परब ने इस पूरे “शॉक प्रकरण” की एसआईटी जांच की मांग कर डाली। जवाब में दरेकर ने फिर हल्का तंज कसते हुए कहा, “उनकी तो अभी-अभी एक जांच हो चुकी है।” और सदन एक बार फिर हंसी से गूंज उठा।
 
सभापति का आश्वासन! “आप तो सदन के लाड हैं”
घटना के बाद सभापति राम शिंदे ने प्रसाद लाड को आश्वस्त करते हुए कहा, “आप सदन के लाड हैं, आपको कुछ होने नहीं देंगे। पूरी सावधानी बरती जाएगी।” शॉक की इस छोटी-सी घटना ने कार्यवाही की गंभीरता को कुछ देर के लिए हल्का कर दिया और सदस्यों के बीच अनोखी नोकझोंक ने इसे यादगार बना दिया।