मंत्री पांच सितारा होटलों में ठहर रहे, जनता के पैसे की लूट: नाना पटोले का आरोप

    11-Dec-2025
Total Views |
 
Nana Patole
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक नाना पटोले (Nana Patole) ने आरोप लगाया है कि सरकार ने मंत्रियों के लिए रवि भवन में आवास की व्यवस्था की है, लेकिन इसके बावजूद मंत्री पांच सितारा होटलों में रुकना पसंद कर रहे हैं। पटोले के अनुसार, उनके पास इन होटलों की पूरी सूची मौजूद है। उन्होंने इसे “जनता के पैसे की खुली लूट” बताते हुए आरोप लगाया कि मंत्री इसमें प्रतिशत कट भी ले रहे हैं। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग है।
 
तेंदुआ–बकरी मामले पर तंज
हाल ही में सामने आए तेंदुआ–बकरी प्रकरण पर कटाक्ष करते हुए नाना पटोले ने कहा कि सरकार को लगता है कि बकरी तेंदुए का मुकाबला कर सकती है, जो एकदम हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि जंगली सूअरों सहित कई वन्यजीव किसानों की फसल नष्ट करते हैं और उन्हें पकड़ने की जरूरत है, लेकिन सरकार की वास्तविक मंशा बकरी की नहीं, बल्कि इस मद में आए फंड को “खाने” की है। पटोले के इन आरोपों ने सरकार के खर्च और नीतियों पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।