हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट! ‘वनबाला’ टॉय ट्रेन को कैसे बचाएगी सरकार?

11 Dec 2025 15:32:50
 
Vanbala toy train
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
सेमिनरी हिल्स स्थित बच्चों की प्रिय ‘वनबाला’ टॉय ट्रेन (Vanbala toy train) के संरक्षण को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने राज्य सरकार और सेंट्रल रेलवे से स्पष्ट योजना मांगी है। अदालत ने दोनों से 7 जनवरी तक हलफनामा दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति अनिल किलोर और न्यायमूर्ति रजनीश व्यास की पीठ ने इस मामले को सुओ मोटू जनहित याचिका के रूप में लिया है, ताकि 45 साल पुरानी इस विरासत ट्रेन का उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके।
 
सात साल बंद रही ट्रेन फिर से मुश्किल में
दिसंबर 1978 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार द्वारा उद्घाटित ‘वनबाला’ टॉय ट्रेन 2.5 किमी लंबे ट्रैक पर सेमिनरी हिल्स के हरियाली भरे मार्ग से गुजरती है। कभी बच्चों और नागरिकों की पसंदीदा रही यह ट्रेन लंबे समय से उपेक्षा और खराब रखरखाव का शिकार है। सात साल बंद रहने के बाद दिसंबर 2023 में इसे दोबारा शुरू किया गया, लेकिन दो साल के भीतर ही इसके संचालन में फिर बाधाएं आने लगीं। लगातार खराबियों को देखते हुए हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप किया है। अधिवक्ता जेमिनी कासट इस मामले में अमिकस क्यूरी के रूप में अदालत की सहायता कर रहे हैं।
Powered By Sangraha 9.0