कोयंबटूर में पत्नी की निर्मम हत्या! व्हाट्सऐप स्टेटस बना सुर्खियों का कारण

01 Dec 2025 17:11:33
- शादीशुदा महिला के अवैध संबंध पर पति का खून खौल उठा

Wife brutally MurderedImage Source:(Internet) 
कोयंबटूर।
एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की संवेदनाओं और गुस्से की हदों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रविवार सुबह 32 वर्षीय एस. बालामुरुगन ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या (Murdered) कर दी और फिर उसके शव के साथ सेल्फी लेकर व्हाट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट की। स्टेटस में उसने लिखा “विश्वासघात की कीमत मौत है।” इस वारदात के बाद रथिनापुरी पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान 30 वर्षीय श्री प्रिया के रूप में हुई है, जो पिछले चार महीनों से पति से अलग रह रही थी और गांधीपुरम स्थित एक बैग शोरूम में नौकरी कर रही थी।
 
चार महीने से अलग रह रही थी पत्नी
पुलिस जांच में सामने आया कि दंपति के बीच आए दिन झगड़े होते थे, जिसके चलते श्री प्रिया बच्चों को पीछे छोड़कर कोयंबटूर आ गई थी। इस दौरान वह एक वर्किंग वुमन्स हॉस्टल में रहने लगी, जहां उसका कथित रूप से अपने पति के दूर के रिश्तेदार इसाक्की राजा से प्रेम संबंध बन गया। और हैरानी की बात यह है कि राजा भी शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। शनिवार को बालामुरुगन अपनी पत्नी से मिला और उससे घर लौटने की बात कही, लेकिन श्री प्रिया ने इनकार कर दिया। इसी बीच इसाक्की राजा ने आरोपी को एक अंतरंग फोटो भेज दिया, जिससे उसका गुस्सा हिंसा में बदल गया।
 
नशे में धुत आरोपी ने दराती से दिया वार
वारदात की सुबह आरोपी हॉस्टल पहुंचा और पहले तो पत्नी से बहस की, फिर अपने बैग से दराती निकालकर उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। श्री प्रिया की वहीं मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव के बगल में बैठकर सेल्फी ली और उसे व्हाट्सऐप पर अपलोड कर दिया, जिससे आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को शव के पास बैठे हाल में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना न सिर्फ सामाजिक रिश्तों के टूटने के दर्द को दर्शाती है बल्कि डिजिटल दुनिया में मानसिक अस्थिरता और गुस्से के खतरनाक रूप की भी भयानक चेतावनी है।
Powered By Sangraha 9.0